Nothing Phone 2a Release Date. जाने कीमत और सभी जबरदस्त फीचर्स के साथ, अभी देखे।

By Sammo
5 Min Read
Nothing Phone 2a

अगर आप भी एक जबरदस्त लुक वाला स्मार्टफोन खोज रहे तो रुक जाईए क्युकी Nothing लेके आ रहा अपना नया फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Nothing phone 2a जो आएगा एक जबरदस्त लुक के साथ, साथ ही इस फोन मे आपको मिलेगा जबरदस्त फीचर्स जिसमे इस फोन के बैक मे होगा Glyph Light जिसे आप अपने हिसाब से कास्टमाइज कर सकते है और इस फोन के बैक मे होगा Dual कैमरा सेटअप जो 50MP, 50MP के कैमरा होंगे।

बात करे Nothing Phone 2a Launch Date. के बारे मे, तो कई रेपोर्टों के अनुसार Nothing का नया बजट फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Nothing Phone 2a भारत मे 27 फ़रवरी, 2024 को बताया जा रहा है वही इनकी कीमत की बात करे तो रेपोर्टों के अनुसार अनुमानी कीमत 36,990 रुपये बताया जा रहा है।

Nothing Phone 2a Specifications

वैसे तो Nothing के Nothing Phone 2a मे काफ़ी सारे जबरदस्त फीचर्स दिए गए है। तगड़ी परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 7200 MT6886 प्रोसेसर उपयोग मे लिया गया है जो Android v14 के साथ आता है साथ ही Nothing Phone 2a का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz का है जिससे आपका स्करोलिंग टाइम काफ़ी कम हो जाता है और इसका डिस्प्ले 1080 x 2412 pixels resolution का है और भी कई सारे फीचर्स है जानने के लिए नीचे टेबल पढ़े।

Specification Details
Display
Display Type AMOLED
Screen Size 6.7 inches (17.02 cm)
Resolution 1080 x 2412 pixels
Aspect Ratio 20:9
Pixel Density 394 ppi
Refresh Rate 120 Hz
Performance
Chipset MediaTek Dimensity 7200 MT6886
CPU Octa-core (2.8 GHz, Dual-core, Cortex A715 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A510)
Architecture 64 bit
Fabrication 4 nm
Graphics Mali-G610 MC4
Storage
Internal Memory 128 GB
RAM 8 GB
Rear Camera
Camera Setup Dual
Primary Camera 50 MP, Wide Angle, Primary Camera (1.5″ sensor size)
Secondary Camera 50 MP, Ultra-Wide Angle Camera
Sensor CMOS image sensor, ISO-CELL
Video Recording 3840×2160 @ 30 fps
Front Camera
Camera Setup Single
Resolution 32 MP
Video Recording 1920×1080 @ 30 fps
Battery
Capacity 4500 mAh
Type Li-Polymer

Nothing Phone 2a Display

Nothing के तरफ से आने वाले नए स्मार्टफोन Nothing Phone 2a के अंदर 1080 x 2412 pixels रेसोल्यूशन के लिए AMOLED डिस्प्ले उपयोग मे लिया गया है और इनका डिस्प्ले साइज़ 6.7 inches का है जो  120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Nothing Phone 2a Display

Nothing Phone 2a Camera

बात करे इसकी कैमरा की तो इसके रेयर मे डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे से पहला कैमरा 50MP का है जो 1.5″ sensor size के साथ आता है, वही इनकी दूसरी कैमरा भी 50MP का दिया गया है जो Ultra-Wide Angle को सपोर्ट करेगा। सेन्सर मे CMOS image sensor, ISO-CELL को उपयोग मे लिया गया है जो 3840×2160 @ 30 fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग आसानी से करेगा। अब बात करे फ्रन्ट कैमरा की तो इसमे 32 MP कैमरा उपयोग मे लिया हुआ है जो 1920×1080 @ 30 fps पर विडिओ रिकार्ड करता है।

Nothing Phone 2a Camera

Nothing Phone 2a Processor

किसी भी स्मार्टफोन मे प्रोसेसर का अच्छा होना अति आवश्यक होता है इसी बात को ध्यान मे रखते हुए Nothing ने अपने आने वाले नए स्मार्टफोन Nothing Phone 2a में MediaTek Dimensity 7200 MT6886 प्रोसेसर उपयोग मे लिया हुआ है जो 4nm पर बेस्ड है।

Nothing Phone 2a Processor

Nothing Phone 2a Battery & Charger

Nothing के इस बजट फ्लैग्शिप स्मार्टफोन मे सभी अच्छे फीचर्स के साथ एक बड़ी बैटरी भी प्रोवाइड किया गया है जिसमे 4500 mAh की Li-Polymer बैटरी दिया गया है जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Nothing Phone 2a Battery & Charger

 

क्या आप अप्कमींग फ्लैग्शिप स्मार्टफोन के बारे मे सभी जानकारी चाहते है ? जैसे, Honor X9bInfinix Smart 8 Pro,और Realme 12 pro Series, के बारे मे।


Honor X9b Release Date. जाने कीमत और सभी जबरदस्त फीचर्स के साथ, अभी देखे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version