Honor X9b Release Date. जाने कीमत और सभी जबरदस्त फीचर्स के साथ, अभी देखे।

By Sammo
5 Min Read

Honor रिलीज करने जा रहा अपना नया स्मार्टफोन Honor X9b, जो 15 फ़रवरी को पूरे भारत मे आधिकारिक तौर पर रिलीज किए जाएंगे। कहा तो ऐसा जा रहा है की यह फोन Tempered Glass के इस्तमाल को पूरी तरह से खत्म कर देगी क्यूंकी इस फोन के डिस्प्ले मे होगा Ultra Bounce टेक्नॉलजी इससे यह होगा की जब भी आपका फोन किसी ऊंची जगह से नीचे गिरेगा तो इस फोन मे लगा एरबैग अपनेआप खुल जाएगा जिससे आपका फोन टूटने से बचे रहेंगे।

Honor X9b Specifications

Honor के नए स्मार्टफोन Honor X9b मे तगड़ी परफॉरमेंस के लिए इसमे Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर उपयोग मे लिया गया है जो 4nm पर बेस्ड है और स्मूथ स्करोलिंग के लिए 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया है साथ ही Honor X9b मे 5800mAh की बड़ी दिया गया है इतना ही नहीं इसमे Reversed Wired चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, और भी कई सारे फीचर्स है जानने के लिए नीचे टेबल पढ़े।

DISPLAY
Type AMOLED
Colors 1B
Refresh Rate 120Hz
Peak Brightness 1200 nits
Size 6.78 inches
Screen-to-Body Ratio ~91.2%
Resolution 1220 x 2652 pixels
Aspect Ratio 19.5:9
Pixel Density ~431 ppi
PERFORMENCE
OS Android 13, Magic UI 7.2
Chipset Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm)
CPU Octa-core (4×2.2 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55)
GPU Adreno 710
MEMORY
Card Slot No
Internal Storage 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
MAIN CAMERA
Triple 108 MP, f/1.8, (wide), 1/1.67″, PDAF
5 MP, f/2.2, (ultrawide)
2 MP, f/2.4, (macro)
Features LED flash, panorama, HDR
Video Recording 4K@30fps, 1080p@30fps
SELFIE CAMERA
Single 16 MP, f/2.5, (wide)
Video Recording 1080p@30fps
FEATURES
Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
BATTERY
Type Li-Po 5800 mAh, non-removable
Charging 35W wired, Reverse wired

Honor X9b Display

Honor के तरफ से आने वाले Honor X9b मे आपको डिस्प्ले के अंदर कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलता है, जिसमे 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले प्रोवाइड किया गया है जो 1220 x 2652 pixels के साथ आता है साथ ही इसमे 1200 nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है इतना ही नहीं यह डिस्प्ले 1B कलर्स को सपोर्ट करता है।

Honor X9b Display

Honor X9b Camera

बात करे इसकी कैमरा की तो Honor X9b मे रेयर का पहला कैमरा 108 MP का दिया गया है जो f/1.8 के साथ आता है, वही दूसरा कैमरा 5 MP, f/2.2 के साथ आता है जो ultrawide के लिए दिया गया है और तीसरा कैमरा 2 MP का दिया है। वही इनकी सेल्फ़ी कैमरा 16 MP का है जो f/2.5 के साथ आता है।

Honor X9b Camera

Honor X9b Processor

स्मूथ स्करोलिंग के लिए अच्छा रिफ्रेश रेट के साथ-साथ एक अच्छा प्रोसेसर का होना भी बहुत जरूरी होता है इसी बात को ध्यान मे रखते हुए Honor ने अपने नए स्मार्टफोन Honor X9b मे Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर उपयोग मे लिया है जो 4nm पर बेस्ड है।

Honor X9b Processor

Honor X9b Battery & Charger

सभी बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ इसमे Li-Po 5800 mAh की बड़ी बैटरी भी दिया गया है जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है साथ ही इसमे Reverse wired चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

Honor X9b Battery & Charger

 

क्या आप अप्कमींग फ्लैग्शिप स्मार्टफोन के बारे मे सभी जानकारी चाहते है ? जैसे, Infinix Smart 8 Pro, Realme 12 pro Series,और Oppo Find X7 Ultra Release  के बारे मे।


° आज के इस लेख मे हमने आपको Honor X9b Release Date के साथ कीमत और सभी फीचर्स के बारे मे जानकारी दी। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, ताकि यह जानकारी सब तक पहुँच सके। और भी स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी पाने के लिए Addanews24 से जुड़े रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version