आप सभी बजट स्मार्टफोन लवर के लिए Infinix का Infinix Smart 8 Pro आ चुका है, Infinix ने भारत में Infinix Smart 8 Pro की लॉन्च के साथ अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार किया। इस बजट स्मार्टफोन मे कई सारे अच्छे फीचर्स दिए गए है, जिसमे आपको 50MP का कैमरा देखने को मिलता है और 5000mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिलता है। जो कि इस प्राइस रेंज के हिसाब से काफ़ी अच्छा माना जाता है।
Infinix Smart 8 Pro Specifications
बात करे Infinix Smart 8 Pro की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स की तो इसमे बजट प्राइस के हिसाब से काफ़ी सारी अच्छी फीचर्स प्रोवाइड किया गया है, इसमे आपको 1612×720 pixels का रेसोल्यूशन और 6.60-inch डिस्प्ले के सपोर्ट मे 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इतना ही नहीं इसमे रेयर कैमरा 50MP का है जो Ai लेंस के साथ आता है। इसमे MediaTek Helio G36 प्रोसेसर उपयोग मे लिए गया है जो बजट रेंज के हिसाब से काफ़ी अच्छा माना जाता है और भी कई सारे फीचर्स है जानने के लिए नीचे टेबल पढ़े।
Specification | Details |
---|---|
Display | 6.60-inch |
Processor | MediaTek Helio G36 |
Front Camera | 8-megapixel |
Rear Camera | 50-megapixel + AI lens |
RAM | 4GB |
Storage | 64GB |
Battery Capacity | 5000mAh |
OS | Android 13 (Go edition) |
Resolution | 1612×720 pixels |
Infinix Smart 8 Pro Display
किसी भी स्मार्टफोन मे एक अच्छा डिस्प्ले का होना अति आवश्यक होता है, इसी बात को ध्यान मे रखते हुए Infinix ने इसमे 6.6″ (inches) का बड़ा डिस्प्ले और 90Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ HD+ LCD डिस्प्ले प्रोवाइड किया है, जो 1612×720 pixels रेसोल्यूशन के साथ आता है।
Infinix Smart 8 Pro Camera
जैसा की हमने पहले ही आपको बताया कि Infinix ने Infinix Smart 8 Pro के रेयर मे 50-megapixel का कैमरा उपयोग मे लिया हुआ है, जो Ai लेंस के साथ आता है, बजट प्राइस मे Ai का होना बहुत ही बड़ी बात होता है। अब बात करे इनके सेल्फ़ी कैमरा की तो इसमे 8-megapixal कैमरा उपयोग मे लिया गया है।
Infinix Smart 8 Pro Processor
स्मूथ स्करोलिंग के लिए हाई रिफ्रेश रेट के साथ-साथ एक अच्छा प्रोसेसर का होना भी बहुत जरूरी होता है, इसी बात को ध्यान मे रखते हुए Infinix ने अपने आने वाले बजट स्मार्टफोन Infinix smart 8 Pro मे MediaTek Helio G36 प्रोसेसर उपयोग मे लिया है, जिससे आपका स्करोलिंग टाइम काफ़ी स्मूथ हो जाता है।
Infinix Smart 8 Pro Battery & Charger
Infinix के बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 8 Pro मे 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने जो मिलता है, जो 10W चार्जिंग के सपोर्ट मे आता है, जो बजट रेंज के हिसाब से काफ़ी अच्छा माना जाएगा।
क्या आप अप्कमींग फ्लैग्शिप स्मार्टफोन के बारे मे सभी जानकारी चाहते है ? जैसे, Realme 12 pro Series, Oppo Find X7 Ultra Release और Honor Magic 6 Pro के बारे मे।
° आज के इस लेख मे हमने आपको Infinix Smart 8 Pro की कीमत और सभी फीचर्स के बारे मे जानकारी दी। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, ताकि यह जानकारी सब तक पहुँच सके। और भी स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी पाने के लिए Addanews24 से जुड़े रहे।