Vivo के तरफ से यह कन्फर्म हो गया है की उनका अगला फ्लैगशिप कैमरा स्मार्टफोन Vivo V30 होगा जो फरवरी के अंत तक पूरे भारत में आधिकारिक तौर पर रिलीज हो जाएगी। Vivo V30 एक कैमरा स्मार्टफोन होगा जिसमे ट्रिपल कैमरा सेट अप मिलेगा इतना ही नही Vivo V30 मे 3D Curved डिस्प्ले होगा और इस डिस्प्ले में बेजल न के बराबर होगा जिससे यह फोन दिखने में काफी प्रीमियम लगता है।
Vivo V30 Specifications
Vivo के नए फोन Vivo V30 में आपको 50MP + 50MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेट अप मिलेगा और इसका डिस्प्ले एक 3D Curved डिस्प्ले होगा वो भी बिना बेजल के साथ ही इस फोन में 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलता है जिससे आपका स्क्रोलिंग एक्सपीरियंस और भी बढ़ जाएगा इतना ही नही Vivo V30 में तगड़ी गेमिंग के Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है, और भी कई सारे फीचर्स है जानने के लिए नीचे टेबल पढ़े
Specifications | Details |
---|---|
Display | 6.78-inch Full HD 3D Curved AMOLED, 2800×1260 pixels, 20:9 aspect ratio, HDR10+, 120Hz refresh rate, 100% DCI-P3 color gamut, up to 2800 nits peak brightness |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) Mobile Platform with Adreno 720 GPU |
RAM | 8GB / 12GB |
Storage | 256GB UFS 3.1 |
Operating System | Android 14 with FuntouchOS 14 |
SIM | Dual SIM (nano + nano) |
Rear Camera Setup | – 50MP primary camera with VCS, f/1.88 aperture, OIS – 50MP ultra-wide sensor – 2MP portrait camera |
Front Camera | 50MP autofocus with dual soft LED flash |
Biometric Security | In-display fingerprint sensor |
Audio | USB Type-C audio, Stereo Speakers, Hi-Res audio |
Durability | Dust and Splash resistant (IP54) |
Connectivity | 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.4, GPS (L1 + L5), USB Type-C, NFC |
Battery | 5000mAh (typ) with 80W fast charging |
Vivo V30 Display
जैसा की हमने आपको बताया Vivo V30 में 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट और 2800nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है और यह डिस्प्ले 6.78 इंच का 3D Curved Amoled डिस्प्ले होगा जिसका रेजोल्यूशन 1,260×2,800 पिक्सल का होगा साथ ही यह डिस्प्ले HDR10+ को भी सपोर्ट करता है और डिस्प्ले 20:9 Aspect ratio का होगा इतना ही नही Vivo V30 का डिसप्ले एक Bezel Less डिस्प्ले होगा।
Vivo V30 Camera
Vivo V30 एक फ्लैगशिप कैमरा स्मार्टफोन है तो इसलिए इस फोन में ट्रिपल ओरा लाइट कैमरा सेट अप दिया गया जिसका पहला कैमरा 50MP का होगा जो की एक OmniVision OV50E सेंसर है, दूसरा कैमरा 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और पोर्ट्रेट सेंसर होगा और तीसरा कैमरा 2MP का होगा अब बात करे सेल्फी कैमरे की तो Vivo V30 में 50MP का दिया गया है।
Vivo V30 Processor
भले ही Vivo V30 एक कैमरा स्मार्टफोन है लेकिन इसमें परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी मिलती है क्युकी इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है यह एक लेटेस्ट प्रॉसेसर है जो 4nm पर बेस्ड है।
Vivo V30 Battery & Charger
अब बात करे Vivo V30 के बैटरी कैपिसिटी की तो इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है और यह फोन 80W तक के फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है, जिससे यह फोन 0 to 100% सिर्फ़ 30 मिनट में हो जाती है।
आज के इस लेख में हमने आपको Vivo V30 Release Date, कीमत और सभी जबरदस्त फीचर्स के साथ जानकारी प्रदान की है, अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया और फ्रेंड सर्कल तक इसे शेयर जरूर से करे, ताकि इसकी जानकारी सभी तक पहुँच पाए, और भी ऐसे ही स्मार्टफोन और टेक्नॉलजी से जुड़ी खबरों को पाने के लिए Addanews24 से जुड़े रहे।
Xiaomi 14 Release Date: जाने कीमत और सभी जबरदस्त फीचर्स के साथ, अभी देखे।