Xiaomi 14 Release Date: जाने कीमत और सभी जबरदस्त फीचर्स के साथ, अभी देखे।

By Sammo
6 Min Read
Xiaomi 14

अगर आप भी लेने का सोच रहे है एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन जो सभी मामलों में बेस्ट हो तो रुक जाइए क्योंकि Xiaomi लेके आ रहा है अपना नया स्मार्टफोन्स Xiaomi 14 जो फरवरी के अंत तक पूरे भारत में आधिकारिक तौर पर रिलीज हो जाएगी और इस फोन में Xiaomi का नया HyperOS देखने को मिलेगा, जिसमे बहुत सारे नए और जबरदस्त फीचर्स होंगे।

बात करे Xiaomi 14 की कीमत के बारे में तो Xiaomi के तरफ से आधिकारिक तौर पर कीमत को लेकर घोसना नहीं किया गया है, लेकिन कई रेपोर्टों के अनुसार Xiaomi 14 का अनुमानित कीमत  ₹45,000 से लेकर  ₹50,000 तक लगाया जा रहा है।

Xiaomi 14 Specifications

Xiaomi का यह फोन Xiaomi 14 एक नए OS के साथ आएगा जिसका नाम HyperOS होगा, यह एक नया OS है जिसे Xiaomi अब अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स में देंगे
इतना ही नहीं इस फोन में आपको मिलेगा 50MP Triple Camera सेट अप साथ ही Xiaomi 14 में 3000nits का पीक ब्राइटनेस मिलेगा जिससे आप आउटडोर में बड़ी आसानी से देख सकेंगे और स्मूथ स्क्रोलिंग के लिए 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है।

General
Launch Date February 25, 2024 (Expected)
Operating System Android v14
Custom UI HyperOS Performance
Performance
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPU Octa-core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
Architecture 64 bit
Fabrication 4 nm
Graphics Adreno 750
RAM 8 GB
Display
RAM Type LPDDR5X
Display Type OLED
Screen Size 6.36 inches (16.15 cm)
Resolution 1200 x 2670 pixels
Aspect Ratio 20:9
Pixel Density 460 ppi
Refresh Rate 120 Hz
Camera
Main Camera
Camera Setup Triple
Resolution 50 MP f/1.6, Wide Angle, Primary Camera (23 mm focal length, 1.31″ sensor size, 1.2µm pixel size)
50 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera (14 mm focal length)
50 MP f/2.0, Telephoto Camera (75 mm focal length)
Image Resolution 8150 x 6150 Pixels
Video Recording 7680×4320 @ 24 fps, 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps
Front Camera
Camera Setup Single
Resolution 32 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera
Video Recording 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps
Battery
Capacity 4610 mAh
Type Li-Polymer
Wireless Charging Yes, Charging Time: 46 minutes
Quick Charging Yes, Quick, v4.0, 90W: 100% in 31 minutes
USB Type-C Yes
Storage
Internal Memory 256 GB
Storage Type UFS 4.0

Xiaomi 14 Display

जैसा की हमने आपको बताया Xiaomi !4 में 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट और 3000nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है और यह डिस्प्ले 6.36 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले होगा जिसका रेजोल्यूशन 1200 x 2670 पिक्सल का होगा साथ ही यह डिस्प्ले HDR10+ को भी सपोर्ट करता है और डिस्प्ले 20:9 Aspect ratio का होगा इतना ही नही Xiaomi 14 का डिसप्ले एक Bezel Less डिस्प्ले होगा।

Xiaomi 14 Display

Xiaomi 14 Camera

Xiaomi 14 के रियर में आपको Triple Camera सेट अप देखने को मिलता है जिसके सभी कैमरे 50MP के होंगे, जिसमे से पहला कैमरा 50MP का wide होगा और f/1.6 होगा दूसरा कैमरा 50MP का telephoto लेंस होगा जो f/2.0 के साथ आएगा और तीसरा कैमरा भी 50MP का होगा जो की एक Ultrawide कैमरा होगा और इसका f/2.2 होगा जिससे आप 8k 24fps तक वीडियो रिकॉर्ड का सकेंगे बात करे सेल्फी कैमरे की तो Xiaomi 14 में 32MP का मिलता है जिससे आप 4k 60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Xiaomi 14 Camera

Xiaomi 14 Processor

अब बात करे इसके प्रोसेसर की तो Xiaomi 14 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जो एक 4nm वाला प्रोसेसर है और यह प्रोसेस कोई भी हाई ग्राफिक गेम को हाई सेटिंग पर चलने में सक्षम है।

Xiaomi 14 Processor

Xiaomi 14 Battery & Charger

भले ही यह फोन सभी फीचर्स में बेस्ट है लेकिन Battery के मामले में ठीक-थाक है इस प्राइस रेंज के हिसाब से, Xiaomi 14 के अंदर आपको 4610 mAh की Li-Polymer बैटरी दिया जाता है जो 100% महस 31 मिनटों मे कर देता है क्यूंकी Xiaomi 14, 90W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Xiaomi 14 Battery & Charger

 


आज के इस लेख में हमने आपको Xiaomi 14 Release Date, कीमत और सभी फीचर्स के बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर यह लेख आपको हेल्पफूल लगा हो तो अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर जरूर से करे, ताकि इसकी जानकारी सभी तक पहुँच पाए, और भी ऐसे ही टेक्नॉलोजी और स्मार्टफोन से जुड़े खबरों को पाने के लिए Addanews24 से जुड़े रहे।

 

CUBOT 5G स्मार्टफोन मात्र ₹ 4,999 में, अभी बुक करें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version