Iqoo Neo 9 Pro Release Date In India. जाने सभी जबरदस्त फीचर्स के साथ।

By Sammo
5 Min Read

आ रहा है Iqoo का नया गेमिंग स्मार्टफोन लेके जबरदस्त गेमिंग फीचर्स।  Iqoo Neo 9 Pro Release Date In India आधिकारिक तौर पर सामने आ चुका है, Iqoo के आधिकारिक वेबसाईट से पता चला है की इस बार Iqoo अपने इस फोन मे 120W HyperCharge, fast charging का सपोर्ट देगी जो Iqoo Neo 9 Pro के 5160mAh की बैटरी को 0 to 100% महस 19 मिनटों मे कर देगी।

बात करे Iqoo Neo 9 Pro Release Date In India की तो Iqoo के तरफ से आधिकारिक तौर पर 22 फ़रवरी, 2024 को भारत मे रिलीज करने की पुष्टि कर दी गई है।

Iqoo Neo 9 Pro Release Date

Iqoo Neo 9 Pro Specifications

Iqoo ने इसबार Iqoo Neo 9 Pro मे 144 Hz का हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया है। जिससे आपका स्करोलिंग इक्स्पीरीअन्स काफ़ी अच्छा होने वाला है। इसमे हाई रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 2800×1260 pixels का हाई रेसोल्यूशन डिस्प्ले भी प्रोवाइड किया गया है, साथ ही इसमे तगड़ी गेमिंग के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 का प्रोसेसर मिलता है, और भी कई सारे तगड़ी फीचर्स है जानने के लिए नीचे टेबल पढ़े।

General
Dimensions (mm) 163.53 x 75.68 x 8.34
Weight (g) 190.00
Battery capacity (mAh) 5160
Fast charging 120W HyperCharge
Colours Fighting Black, Nautical Blue, Red and White Soul
Display
Refresh Rate 144 Hz
Resolution Standard QHD+
Screen size (inches) 6.78
Touchscreen Yes
Resolution 2800×1260 pixels
Aspect ratio 20:9
Hardware
Processor make Qualcomm Snapdragon 8 Gen1
RAM 12GB / 16GB
Internal storage 256GB / 512GB / 1TB
Software
Operating system Android 14
Skin OriginOS 4
Camera
Rear camera 50-megapixel + 50-megapixel
No. of Rear Cameras 2
Front camera 16-megapixel
No. of Front Cameras 1

 

Iqoo Neo 9 Pro Display

बात करे Iqoo Neo 9 Pro के डिस्प्ले की तो इसमे 6.78 इंचेस के साथ 2800×1260 pixels, रेसोल्यूशन वाला LTPO Amoled डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz के हाई रिफ्रेश रेट के सपोर्ट मे आता है, इतना ही नहीं इसमे आपको 453 Pixels Per Inch (PPI) भी मिलता है।

Iqoo Neo 9 Pro Display

Iqoo Neo 9 Pro Camera

किसी भी स्मार्टफोन को स्मार्ट बनाने के लिए कैमरा का अच्छा होना अति आवश्यक होता है। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए Iqoo ने अपने आने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन Iqoo Neo 9 Pro में सामने का primary कैमरा 50MP का दिया है जो gimbal-featuring के साथ आता है। वही उनकी secondary कैमरा 50MP, fisheye lens के साथ आता है, जो ultrawide फ़ोटोज़ को कैप्चर करने के लिए दिया गया है, और सेल्फ़ी कैमरा 16MP का दिया है, जो 2.5x optical zoom के साथ आता है।

Iqoo Neo 9 Pro Camera

Iqoo Neo 9 Pro Processor

आप सभी स्मार्टफोन यूजर्स को तो पता ही होगा, कि किसी भी गेमिंग स्मार्टफोन मे एक तगड़ा प्रोसेसर का होना कितना आवश्यक होता है। इसलिए Iqoo ने Iqoo Neo 9 Pro मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 का तगड़ा प्रोसेसर लगाया है, जो एक गेमिंग प्रोसेसर है।

Iqoo Neo 9 Pro Processor

Iqoo Neo 9 Pro Battery & Charging

Iqoo Neo 9 Pro मे आपको 5160 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलते है, जो इस फोन मे 120W HyperCharge, fast charging का सपोर्ट देगी जो Iqoo Neo 9 Pro के 5160mAh की बड़ी बैटरी को 0 to 100% महस 19 मिनटों मे कर देगी।

Iqoo Neo 9 Pro Battery & Charging

Iqoo Neo 9 Pro Price In India

Iqoo के Iqoo Neo 9 Pro की भारत मे आधिकारिक तौर पर अभी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है। हालाँकि कई सारे रेपोर्टों के अनुसार Iqoo Neo 9 Pro का अनुमानित कीमत ₹35,990 बताया जा रहा है। अगर आपको ओर भी नए Upcoming गेमिंग फोन्स के बारे मे जानना चाहते है। जैसे, Asus ROG Phone 8 Pro.

 

° आज के इस लेख मे हमने आपको Iqoo Neo 9 Pro Release Date In India और सभी फीचर्स के बारे मे जानकारी दी। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, ताकि यह जानकारी सब तक पहुँच सके। और भी स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी पाने के लिए Addanews24 से जुड़े रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version