Asus ROG Phone 8 Pro Release Date In India. जाने सभी जबरदस्त फीचर्स के साथ।

By Sammo
6 Min Read

आप सभी गमर्स के लिए खुशखबरी है क्यूंकी Asus ROG Phone 8 Pro Release Date In India: सामने आ चुका है, Asus के आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ये पता चल है कि Asus के Asus ROG Phone 8 Pro मे आप 3.4 hrs का heavy gaming बड़ी आशानी से कर पाएंगे, क्यूंकी इसमे आपको 5500 mAh का equivalent high-capacity battery, Asus के तरफ से दिया गया है, अगर आप हैवी गेमिंग के लिए स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपके लिए Asus का Asus ROG Phone 8 Pro एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Asus ROG Phone 8 Pro Specifications

Asus के Asus ROG Phone 8 Pro मे आपको स्मूथ गेमिंग के लिए कई सारी स्पेशल और पावरफूल फीचर्स दिया गया है, जिसमे 165 Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट मिलता है साथ ही इस गेमिंग स्मार्टफोन मे 2500 nits के Peak ब्राइट्नेस का डिस्प्ले और Octa Core का Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर मिलता है, जिससे आप हाई ग्राफिक मे बड़ी आसानी से गेमिंग कर पाएंगे और भी कई सारे फीचर्स है जानने के लिए नीचे टेबल पढ़े।

Category Specification
General
Android Version v14
Thickness 8.9 mm
Weight 225 g
Fingerprint Sensor In Display
Display
Type LTPO AMOLED Screen
Size 6.78 inches
Resolution 1080 x 2400 pixels
PPI 388
HDR HDR10, 1600 nits (HBM), 2500 nits (peak)
Protection Corning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate 165 Hz
Camera
Rear Camera 50 MP + 32 MP + 13 MP Triple with OIS
Video Recording 8K @ 24 fps
Front Camera 32 MP
Sensor Sony IMX890
Technical
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen3
Processor 3.3 GHz, Octa Core
RAM 12 GB, 24 GB
Internal Memory 256 GB, 512 GB, 1 TB
Battery
Capacity 5500 mAh
Fast Charging 65W
Wireless Charging 15W

Asus ROG Phone 8 Pro Display

किसी भी गेमिंग स्मार्टफोन के लिए उनका डिस्प्ले का अच्छा होना बहुत जरूरी है, इसी बात को ध्यान मे रखते हुए Asus ने अपने आने वाले लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 8 Pro मे 6.78 inches का LTPO AMOLED Screen दिया है, जिसमे 1080 x 2400 pixels का Resolution और 165 Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट मिलता है और डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए Asus के तरफ से इसमे Corning Gorilla Glass Victus 2 का Protection दिया गया है, ताकि गमर्स को गेमिंग करते समय किसी भी प्रकार का दिक्कत महसूस न हो।

Asus ROG Phone 8 Pro Display

Asus ROG Phone 8 Pro Camera

हालाँकि Asus के सभी स्मार्टफोन गमर्स को टारगेट करते हुए बनाए जाते है, लेकिन अगर आप गेमिंग के साथ-साथ कैमरा मे भी दिलचस्पी रखते है तो आपके लिए Asus का Asus ROG Phone 8 Pro एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्यूंकी Asus ने इसमे गेमिंग के साथ-साथ कैमरा मे भी ध्यान दिया है, जिसमे Sony IMX890 Sensor सपोर्ट के साथ Rear Camera की बात करे तो 50 MP + 32 MP + 13 MP Triple with OIS मिलता है जिससे आप बड़ी आसानी से 8K @ 24 fps तक का विडिओ रिकार्ड कर पाएंगे। वही इनकी सेल्फ़ी कैमरा की बात करे तो 32 MP का मिलता है।

Asus ROG Phone 8 Pro Camera

Asus ROG Phone 8 Pro Processor

वेसे तो Asus के सभी स्मार्टफोन स्मूथ और हाई ग्राफिक गेमिंग के लिए जाने जाते है लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दु Asus के Asus ROG Phone 8 Pro मे स्मूथ और हाई ग्राफिक गेमिंग के लिए 3.3 GHz, Octa Core का प्रोसेसर उपयोग मे लिया गया है जिसमे Chipset ” Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 ” लगाया गया है।

Asus ROG Phone 8 Pro Processor

Asus ROG Phone 8 Pro Battery & Charger

Asus के इस गेमिंग स्मार्टफोन मे आपको तगड़ी परफॉरमेंस बैटरी के लिए 5500 mAh का बैटरी दिया गया है जिसे आप इनकी दी गई 65-watt HyperCharge के मदत से 0 To 100% महस 39 मिनटों मे कर पाएंगे, फिर इसमे आपको 15W का Wireless Charging का भी ऑप्शन मिलता है। बात करे इसकी बैटरी बैकअप की तो इसमे आप 23 hrs का video streaming और 3.4 hrs heavy gaming के साथ-साथ 17 hrs IG scrolling कर पाएंगे।

Asus ROG Phone 8 Pro Battery & Charger

Asus ROG Phone 8 Pro Price & Release Date In India

Asus के Asus ROG Phone 8 Pro की कीमत का खुलासा हो चुका है Asus के आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से, बात करे इनका कीमत की तो ₹ 94,999 होगा। Asus का यह गेमिंग स्मार्टफोन 9 जनवरी 2024 को Asus के तरफ से आधिकारिक तोर पर लॉन्च कर दिया गया है, अब बात करे इनकी रिलीज डेट की तो यह गेमिंग स्मार्टफोन आपको जनवरी 2024 के अंतिम तक देखने को मिल जाएगा।

 

° आज के इस लेख मे हमने आपको Asus ROG Phone 8 Pro Release Date In India और सभी फीचर्स के बारे मे जानकारी दी। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, ताकि यह जानकारी सब तक पहुँच सके। और भी स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी पाने के लिए Addanews24 से जुड़े रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version