Honor Magic 6 Pro: 180MP कैमरा के साथ Honor का तगड़ा स्मार्टफोन

By Sammo
5 Min Read

180MP कैमरा वाला Honor का तगड़ा फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro को Honor कंपनी ने टेक मार्केट मे लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने Honor Magic 6 Pro को एक फ्लैग्शिप स्मार्टफोन के रूप मे पैश किया है। जिसमे आपको फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। आइए हम आपको इस फोन के बारे मे सभी स्पेसिफिकेशन्स बताते है।

Honor Magic 6 Pro Specifications

किसी भी फ्लैग्शिप स्मार्टफोन मे उनका Display Resolution और Processor का अच्छा होना अति आवश्यक है, इसी बात को ध्यान मे रखते हुए Honor ने आपको इसमे 1264×2800 pixels का हाई रेसोल्यूशन डिस्प्ले और octa-core का Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर प्रोवाइड किया है। और भी कई सारे फ्लैग्शिप फीचर्स है, जानने के लिए नीचे टेबल पढ़े।

Category Specifications
Display
Refresh Rate 120 Hz
Resolution Standard FHD+
Screen size (inches) 6.80
Touchscreen Yes
Resolution 1264×2800 pixels
Hardware
Processor Octa-core
Processor make Snapdragon 8 Gen 3
RAM 12GB
Internal storage 256GB
Software
Operating system Android 14
Skin MagicOS 8
Camera
Rear camera 50MP(wide) + 180MP(periscope telephoto) + 50MP(ultrawide)
No. of Rear Cameras 3
Front camera 50MP
No. of Front Cameras 1
Battery
Battery Type Li-Po 5600 mAh, non-removable
Wired 80W
Wireless 66W
Reverse wireless Yes
Reverse wired 5W

Honor Magic 6 Pro Display

एक फ्लैग्शिप स्मार्टफोन मे डिस्प्ले का अच्छा होना बहुत जरूरी है, तभी आपको प्रीमियम महसूस करा पाएगा। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए Honor के तरफ से आने वाले Honor Magic 6 Pro मे आपको 6.80 inches की बड़ी Screen size के सपोर्ट मे 120 Hz का हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है, साथ ही इसमे 1264×2800 pixels रेसोल्यूशन वाले FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है।

Honor Magic 6 Pro Display

Honor Magic 6 Pro Camera

Honor के तरफ से आने वाले नए फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro मे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ देखने को मिलेगा। जिसमे पहला कैमरा 50MP wide के लिए, दूसरा कैमरा 180MP पेरिस्कोप टेलेफोटो के लिए और तीसरा कैमरा 50MP ultrawide के लिए। बात करे इनके सेल्फ़ी कैमरा की तो इसमे भी 50MP का बड़ा कैमरा दिया गया है।

Honor Magic 6 Pro Camera

Honor Magic 6 Pro Processor

जैसे की हमने आपको पहले ही बताया था कि Honor ने इस बार अपने आने वाले स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro को एक फ्लैग्शिप स्मार्टफोन के रूप मे पैश किया है। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए इसमे Octa-core के साथ Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर उपयोग मे लिया गया है जो 4nm पर आधारित है, जो काफ़ी अच्छा माना जाता है किसी भी फ्लैग्शिप स्मार्टफोन के लिए।

Honor Magic 6 Pro Processor

Honor Magic 6 Pro Battery & Charge

इस Honor Magic 6 Pro मे Li-Po 5600 mAh, का non-removable बैटरी दिया गया है, जो 80W Wired चार्जिंग के साथ-साथ 66W Wireless चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं इसमे आपको Reverse wireless चार्जिंग के साथ-साथ 5W Reverse wired चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है, जो की सभी प्रकार से आपको प्रीमियम स्मार्टफोन जैसा महसूस कराएगा।

Honor Magic 6 Pro Battery & Charge

Honor Magic 6 Pro Launch Date In India

Honor Magic 6 Pro को फिलहाल चीन मे लॉन्च किया गया है। अभी इसे भारत मे Honor ने आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ दिन पहले ही Honor India के हेड माधव सेठ ने एक टीज़र रिलीज किया था। अब देखना ये होगा की Honor Magic 6 Pro लो भारत मे कब तक लॉन्च किया जाता है।

Honor Magic 6 Pro Price In India

RAM/Storage Price
– 12GB RAM/256GB Storage 5699 Yuan (67,562 रुपये)
– 16GB RAM/256GB Storage 6199 Yuan (73,489 रुपये)
– 16GB RAM/1TB Storage 6699 Yuan (78078 रुपये)

 

° आज के इस लेख मे हमने आपको Honor Magic 6 Pro Launch Date In India और सभी फीचर्स के बारे मे जानकारी दी। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, ताकि यह जानकारी सब तक पहुँच सके। और भी स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी पाने के लिए Addanews24 से जुड़े रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version