Nokia के फोन्स बनाने वाली HMD कंपनी ला रही है बजट स्मार्टफोन्स।

By Sammo
3 Min Read

आप सभी बजट स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है क्यूंकी Nokia के फोन्स बनाने वाली HMD कंपनी अब गलोबली अपने ब्रांड नाम के तहत जल्द पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। 91mobiles ने अप्कमींग स्मार्टफोन का आधिकारिक फर्स्ट लुक खुलासा कर दिया है। जिसमे इसके रियर पैनल पर नए HMD लोगो के साथ स्मार्टफोन नजर आता है।

आपको बताते चलू , अभी तक HMD कंपनी गलोबली अपने स्मार्टफोन्स को जारी करने के लिए Nokia ब्रांड का उपयोग कर रही थी। अब पहली बार, HMD कंपनी अपने HMD लोगो के साथ इस साल स्मार्टफोन मार्केट मे एंट्री मरने वाली है। उम्मीद है कि HMD कंपनी कम से कम कीमत मे दो फोन्स लॉन्च करेगी। जैसा कि पिछले साल IMEI डेटाबेस पर देखा गया था।

HMD के आधिकारिक रेंडर से मॉडल नंबर सामने आया

IMEI डेटाबेस पर देखे गए दो HMD स्मार्टफोन का मॉडल नंबर सामने आया, जिसमे से मॉडल नंबर N159V और TA-1585 था। कई रेपोर्टों से पता चला है, कि विशेष रूप से मॉडल नंबर N159V के साथ HMD के पहले स्मार्टफोन की छवियां प्राप्त हुई हैं, जिसका उपनाम अभी भी अज्ञात है।

Photo Credit: 91mobiles

कितना खास होगा HMD के फोन्स

डिजाइन के आधार पर देखे तो HMD का पहला स्मार्टफोन कम से कम कीमतों मे देखने को मिल सकता है। जिसमे ब्लैक कलर ऑप्शन में मैट-फिनिश बैक दिखाय दे रहा है। जबकि बैक पैनल की सामग्री हमारे लिए अज्ञात है, सामने आई इमेज की डिजाइन देखकर लगता है, कि एंटीना लाइनों की कमी के आधार पर फ्रेम प्लास्टिक से बना हो सकता है। इसमे सामने की तरफ देखे तो, डिवाइस के फ्लैट डिस्प्ले पर एक पंच-होल सेल्फी कैमरा नजर आ रहा है।

HMD के इस बजट रेंज के स्मार्टफोन पर पावर और वॉल्यूम बटन डिवाइस के दाईं ओर स्थित हैं। फोन में एक नया HMD लोगो भी है जिसे पिछले साल EUIPO लिस्टिंग में देखा गया था।HMD अपने फोन्स की शृंखला के लिए इस नई ब्रांड पहचान को जारी रख सकती है। उम्मीद है कि HMD अपना नया स्मार्टफोन गलोबल स्तर पर उपलब्ध कराएगा। ख़बर है कि HMD ब्रांड वाले अप्रैल मे ही अपना फोन्स भारत मे लॉन्च कराएगी।


° आज के इस लेख मे हमने आपको HMD के अप्कमींग स्मार्टफोन के बारे मे जानकारी दी। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, ताकि यह जानकारी सब तक पहुँच सके। अगर आप जानना चाहते है बेस्ट अप्कमींग स्मार्टफोन के बारे मे, जैसे Iqoo Neo 9 Pro और भी स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी पाने के लिए Addanews24 से जुड़े रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version