Vidyut Jamwal: एयरपोर्ट पर किया ऐसा कारनामा, विडिओ देखकर हसीं नहीं रोक पाएंगे

4 Min Read
Mumbai Airport

Vidyut Jamwal: बीते रात फिटनेस आइकॉन और स्टंट कलाकार विद्युत जामवाल ( Vidyut Jamwal ) एयरपोर्ट पर ऐसा कारनामा किया जिसे देख फैंस का हसी नहीं रुकने का नाम नहीं ले रही, जूसमे विद्युत के नए वायरल वीडियो में वह एयरपोर्ट पर फनी स्टाइल में एंट्री करते हैं। एक्टर एयरपोर्ट पर शॉर्टकट मारते देखे गए। स्टंट कलाकार विद्युत जामवाल ( Vidyut Jamwal ) फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी नए-नए कारनामे करते रहते हैं।

Mumbai Airport

विस्तार,

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के डेयरडेविल के नाम से पॉपुलर विद्युत जामवाल हमेशा अपने खतरनाक स्टंट से सभी को हैरान करते रहते हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी, स्टंट कलाकार विद्युत जामवाल ( Vidyut Jamwal ) रियल लाइफ में अपनी दरियादिली और नए-नए फनी कारनामों की वजह से ज्यादातर सोशल मीडिया पर चर्चा में बना रहता है।

Career: ‘खुर्दा हाफिज 2’ और ‘आईबी71’ की सफलता के बाद से ही उनका करिअर सातवें आसमान पर हैं। वहीं विद्युत जामवाल ( Vidyut Jamwal ) ने बीती रात एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा किया है, जिसे देख उनके फैंस का हंसी रकने का नाम नहीं ले रहा है।  इस वीडियो को देख आपकी भी हंसी छूट जाएंगी। विद्युत जामवाल इस वीडियो में काफी यूनीक लुक के साथ दिखाई दे रहा है।  विद्युत ने अपने एक्शन से बॉलीवुड इंडस्ट्री और सोशल मीडिया में एक अलग पहचान बनाई है।

मुंबई एयरपोर्ट:

 मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड स्टार्स का मेला लगा हुआ नजर आया. सनी कौशल से लेकर कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल ( Vidyut Jamwal ) तक सभी सुपर कूल लुक में स्पॉट हुए,

Mumbai Airport

लेकिन इन सभी मे विद्युत जामवाल ( Vidyut Jamwal ) अलग ही कारनामा करते हुए नजर आए वीडियो सामने आया है, जिस पर फैंस के फनी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक्टर की नई वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे विद्युत जामवाल ( Vidyut Jamwal ) एयरपोर्ट पर पासपोर्ट दिखाने के लिए शॉर्टकट मारते हैं और पैपराजी के सामने पोज देते नजर आते हैं।

फैंस के रिएक्शन

विद्युत जामवाल ( Vidyut Jamwal ) के फैंस ने कमेंट्स करते हुए एक फैन ने लिखा- ‘बहुत चालाक भाई’ दूसरे फैंस ने लिखा- इसलिए वह अलग है…सर स्टाइल से करते है सब’ तीसरे फैंस ने लिखा- यह मजेदार है और बहुत मजेदार है’ सोशल मीडिया पर विद्युत जामवाल ( Vidyut Jamwal ) का यह विडिओ तेजी रे वायरल हो रहा है।

 


आज के इस लेख में हमने आपको विद्युत जामवाल ( Vidyut Jamwal ) के वायरल हो रहे एयरपोर्ट वाले विडिओ के ऊपर जानकारी आप तक प्रदान की है अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर जरूर से करे, ताकि इसकी जानकारी सभी तक पहुँच सके और सेलिब्रिटी से जुड़ी खबरों को पाने के लिए Addanews24 से जुड़े रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version