अगर आप भी देखना चाहते है, Animal मूवी के जबरदस्त बोल्ड और एक्शन सीन को OTT पर, ओ भी बिना किसी कट के यानि कि उन सभी सीन्स के साथ जो सिनेमा घरों पर दिखाया नहीं गया था, तो हो जाईए तैयार क्यूंकी Animal मूवी के एक्स्टेंडेड वर्ज़न OTT पर आ चुके है।
आपको बताते चालू, फिल्मों मे कई बार ऐसा होता है कि किसी वजह से फिल्म के कुछ सीन्स सिनेमा घरों से हटा दिए जाते है, लेकिन OTT पर वह फिल्म बिना किसी कट के दिखाए जाते है। बात करे हमारे पसंदिता फिल्म Animal की तो यह फिल्म विवादों से काफ़ी ज्यादा घिरी हुई थी, जिसके कारण से फिल्म के कुछ सीन्स को सिनेमा घरों से फिल्म मैकर्स को हटाना पड़ा था। लेकिन अब ये फिल्म बिना किसी कट के OTT पर आ चुका है और आप पूरी फिल्म का लुप्त उठा सकते है।
Animal OTT Release Date
बात करे संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म Animal की तो यह फिल्म विवादों मे रहने के बाद भी साल 2023 की सबसे सफल फिल्मों मे एक रही, जो सिनेमा घरों पर ताबरतौर कमाई के बाद अब OTT पर रिलीज किए जाएंगे क्यूंकी लोगों को इस फिल्म के डिलीट सीन देखने का बेहद ही इंतेजार था और अब ये इंतेजार खत्म हो चुका है, क्यूंकी 26 जनवरी, 2024 को Animal फिल्म Netflix OTT पे रिलीज किए गए है, जिससे आप घर बैठे फिल्म के सभी डिलीट सीन का लुप्त उठा पाएंगे।
Animal Worldwide Collection
जैसा की हमने आपको बताया, संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म Animal साल 2023 की सबसे सफल फिल्मों मे एक रही, विवादों मे रहने के बाद भी संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म Animal, विश्वभर मे करीब 917 करोड़ रुपये की ताबरतौर कमाई की और अब ये 26 जनवरी, 2024 को Netflix OTT पर डैब्यू करेंगे।
° आज के इस लेख मे हमने आपको Animal मूवी के OTT रिलीज डेट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे मे जानकारी दी, अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर से करे ताकि इसकी जानकारी सब तक पहुँच सके, और भी इसी तरह मनोरंजन से जुड़ी खबरों को पाने के लिए Addanews24 से जुड़े रहे।