मिर्जापुर के कालीन भैया Pankaj Tripathi हिन्दी से भी बेहतर भोजपुरी फिल्म लाएंगे। 

मैं अटल हूँ ” फिल्म के प्रमोशन मे गए एक इंटरव्यू के दौरान भोजपुरी फिल्मों के बारे मे काफ़ी सारे बातें कीये।

इंटरव्यू के दौरान Pankaj Tripathi ने कहा की मैं बहुत जल्द एक भोजपुरी फिल्म लेके आऊँगा। 

मेरा जो भोजपुरी फिल्म होगा। टेक्निकली किसी भी हिन्दी फिल्म स्टैन्डर्ड के जैसा होगा, या उससे बेहतर होगा। 

आगे बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा की मैं कोई भोजपुरी इंडस्ट्री मे कैरियर बनाने नहीं आ रहा हूँ।  

क्यूंकी मेरा कैरियर पहले से ही बॉलीवुड मे बहुत बड़िया चल रहा है।   

मैं भाषायी प्रेम और सांस्कृतिक लगाव के चलते मैं एक भोजपुरी फिल्म करने वाला हूँ।