दरअसल 'डांस प्लस' शो मे नोरा फतेही गेस्ट बनकर पहुंची थी, इस दौरान दो फेमस कोरियोग्राफर संग 'नाच मेरी रानी' गाने पर धमाकेदार डांस किया।
नोरा फतेही का बोल्ड और किलर डांस देख 'रेमो डी'सौजा' शॉक्ड हो जाते है और वो हैरानी से नोरा को देखते ही रहते है।
यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा- नोरा फैमिली शो में एडल्ट डांस क्यूं प्रोमोट कर रही है? दूसरे यूजर ने लिखा- भारत की संस्कृति खतरे में है, अन्य यूजर ने लिखा- ये अश्लील डांस है।