अगर आप अपने क्रश को प्रपोज करने का सोच रहे है तो आपके लिए हमने कुछ "साइकोलॉजिकल ट्रिक" लेकर आए हैं जिनको अपनाकर अगर आप प्रपोज करते हैं तो आपकी क्रश I Love You बोले बिना नहीं रह पाएगी.
लड़कियों को साइकोलॉजी के मुताबिक, अगर लड़का लड़की को किसी रोमांटिक जगह पर रोमांटिक तरीके से प्रपोज करता है तो वह मना नहीं कर पाती हैं. 3. रोमांटिक प्रपोज़ल: यदि आप लड़कियों को बुके, गुलाब या रिंग के साथ प्रपोज करते हैं तो वह मना नहीं कर पाती है.
लड़कियों को साइकोलॉजी के मुताबिक, अगर आप अपने दिल की बात प्रेम पत्र के जरिए लिखके देते हैं तो वह उसे पढ़कर ज्यादा महसूस कर पाती है, ऐसे में उन्हे आपके सभी इमोशन्स अच्छे से समझ आ जाते है.
अगर आप अलग तरीके से प्रपोस करने का सोच रहे हैं तो आप मूवी टिकट, चॉकलेट रैप्स या चैट्स का प्रिंट आउट देकर उनसे अपने डील की बात बोल सकते हैं.
सब कुछ करने के बाद भी सामने वाला अगर नहीं मान रहा है, तो आप उन पर दबाव ना डाले. कई बार दूसरे के इमोशन्स का सम्मान करना भी बहुत जरूरी होता है और सामने वाला इससे इंप्रेस भी हो जाता है.