36 साल के ऐक्टर विक्रांत मैसी पापा बन गए हैं. पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया है, विक्रांत ने अपने फैंस को खुशखबरी दी.
'12वी फेल' सुपरस्टार विक्रांत मैसी ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें बेबी के हाथों में हाथ डाले दोनों नजर आए, उसमे लिखा था- 07.02.2024. हम तीनों एक हो गए
"हम सभी को बहुत खुशी हो रही है ये बताते हुए कि हमारा प्यार इस दुनिया में आ चुका है, हमारा बेटा, शीतल और विक्रांत"
जानकारी के लिए बता दु, विक्रांत और शीतल ने बीते साल 14 फ़रवरी को अपनी शादी रजिस्टर्ड करवाई थी, इसके बाद दोनों ने धूमधाम से 18 फ़रवरी को सात फेरे लिए
'12वी फेल' सुपरस्टार विक्रांत के लिए अब ये डबल सेलिब्रेशन का मौका है, क्यूंकी बेटा भी इस दुनिया में आ चुका है। विक्रांत के घर पर जश्न मनाया जा रहा है.