Pankaj Tripathi नाम तो सुना ही होगा, बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार, नेचुरल ऐक्टिंग के बादशाह कह जाने वाले Pankaj Tripathi बीते दिन ” मैं अटल हूँ ” फिल्म के प्रमोशन मे गए एक इंटरव्यू के दौरान भोजपुरी फिल्मों के बारे मे काफ़ी सारे बातें कीये। इंटरव्यू के दौरान Pankaj Tripathi ने कहा की मैं बहुत जल्द एक भोजपुरी फिल्म लेके आऊँगा।
Pankaj Tripathi हिन्दी से भी बेहतर भोजपुरी फिल्म लाएंगे
Pankaj Tripathi बीते दिन ” मैं अटल हूँ ” फिल्म के प्रमोशन मे गए एक इंटरव्यू के दौरान कहा की हमारी भोजपुरी फिल्म जो होगी, टेक्निकली किसी भी हिन्दी फिल्म स्टैन्डर्ड के जैसा होगा, या उससे बेहतर होगा। तो आप इससे अंदाज लगा सकते है की Pankaj Tripathi का प्लान कितना बड़ा है भोजपरी फिल्म को लेके।
आगे बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा की मैं कोई भोजपरी इंडस्ट्री मे कैरियर बनाने नहीं आ रहा हूँ, क्यूंकी मेरा कैरियर पहले से ही बॉलीवुड मे बहुत बड़िया चल रहा है, मैं भाषायी प्रेम और सांस्कृतिक लगाव के चलते मैं एक भोजपुरी फिल्म करने वाला हूँ, जिसका स्टैन्डर्ड हिन्दी फिल्म के बराबर होगा या उससे बेहतर होगा।
आगे उन्होंने ये भी कहा की बाकी सब दर्शक का हाथ मे है, फिल्म को दर्शक किस तरह से लेता है कितना प्यार देता है, अगर अच्छा प्यार मिला तो मैं आगे भी लाता रहूँगा। वाकई मे भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए वो दिन दिवाली जैसी होगी जिस दिन नेचुरल ऐक्टिंग के बादशाह कह जाने वाले Pankaj Tripathi अपने भोजपुरी फिल्म को लेके आएंगे। ये कह सकते है की ये भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफ़ी अच्छी, और बड़ी बात है।
Pankaj Tripathi भोजपुरी फिल्म
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार, नेचुरल ऐक्टिंग के बादशाह कह जाने वाले Pankaj Tripathi, 2 दिसम्बर , 2014 मे आई भोजपुरी फिल्म ” प्यार बिना चैन कहा रे ” पर काम कर चुका है। हालाँकि Pankaj Tripathi इस फिल्म मे दोस्ती के खातिर काम किया था, क्यूंकी फिल्म के मैकर से उनका अच्छा खासा जुड़ाव था। लेकिन इसबार पंकज त्रिपाठी अपनी मर्जी से आएंगे, तो जाहीर सी बात है इसमे आपको दमदार ऐक्टिंग और अच्छे लेवल का सिनेमा भोजपुरी के अंदर देखने को मेलेगा।
° आज के इस लेख मे हमने आपको Pankaj Tripathi ने दिए भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे मे दिए इंटरव्यू के बारे मे जानकारी दी, अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर से करिएगा, ताकि इसकी जानकारी सबको मिल सखे। और भी ऐसे ही सेलिब्रिटी से जुड़ी खबरों को पाने के लिए Addanews24 से जुड़े रहे।