OnePlus 12 के जाने सभी जबरदस्त फीचर्स और उनके कीमत।

Sammo
By Sammo
5 Min Read

आप सभी फ्लैग्शिप स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है, क्यूंकी एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में, OnePlus भारत में OnePlus 12R के साथ अपनी प्रमुख OnePlus 12 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जिसमे आपको OnePlus 12 मे प्रीमियम लुक के साथ-साथ काफ़ी सारे प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। जैसे, LTPO AMOLED डिस्प्ले इसमे दिया गया है जो 4500 nits का peak ब्राइट्नेस तक जाता है।

OnePlus ने आधिकारिक तौर पर अभी भारत मे OnePlus 12 की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, हालाँकि कई रेपोर्टों के अनुसार OnePlus 12 की अनुमानित कीमत 64,999 रुपये लगाया जा रहा है।

OnePlus 12 Specifications

किसी भी फ्लैग्शिप स्मार्टफोन मे डिजाइन, कैमरा और उनका डिस्प्ले का अच्छा होना अति आवश्यक होता है, इसी बात को ध्यान मे रखते हुए OnePlus के तरफ से OnePlus 12 मे बेहतरीन लुक और 1440×3168 pixels का हाई रेसोल्यूशन के सपोर्ट मे 120 Hz का हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले प्रोवाइड किया गया है। और भी कई सारे बेहतरीन फीचर्स है, जानने के लिए नीचे टेबल पढ़े।

General
Dimensions (mm) 164.30 x 75.80 x 9.15
Weight (g) 220.00
IP rating IP65
Battery capacity (mAh) 5400
Removable battery No
Fast charging Super VOOC
Wireless charging Yes
Colors Pale Green, Rock Black, White color
Display
Refresh Rate 120 Hz
Resolution Standard QHD+
Screen size (inches) 6.82
Touchscreen Yes
Resolution 1440×3168 pixels
Protection type Gorilla Glass
Pixels per inch (PPI) 510
Hardware
Processor Octa-core
Processor make Snapdragon 8 Gen 3
RAM 16GB
Internal storage 256GB
Expandable storage No
Software
Operating system Android 14
Skin ColorOS 14
Camera
Rear camera 50MP (f/1.6) + 64MP (f/2.6) + 48MP (f/2.2)
Front camera 32MP (f/2.4)
Lens Type (Second Rear Camera) Telephoto
Lens Type (Third Rear Camera) Ultra Wide-Angle

OnePlus 12 Display

जैसे की हमने आपको ऊपर मे बताया, OnePlus 12 मे 1440×3168 pixels का हाई रेसोल्यूशन LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ 120 Hz का हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है, जो QHD+ डिस्प्ले है। इसमे पर्टेक्शन के लिए Gorilla Glass का उपयोग किया गया है। 

OnePlus 12 Features
OnePlus 12 Display

OnePlus 12 Camera

इसकी कैमरा की बात करे तो OnePlus 12 मे पीछे का पहला कैमरा 50MP का है, जो f/1.6 ऐपर्चर वैल्यू के साथ आता है, वही उनकी दूसरी कैमरा 64MP, टेलेफोटो लेंस के साथ आता है, जो  f/2.6 ऐपर्चर वैल्यू के साथ आता है। वही इनकी तीसरी और आखरी कैमरा 48MP का है, जो अल्ट्रा वाइड-ऐंगल के लिए दिया गया है। जो f/2.2 ऐपर्चर वैल्यू के साथ आता है। वही OnePlus 12 की सेल्फ़ी कैमरा की बात करे तो इसमे सेल्फ़ी कैमरा 32MP का है, जो ऐपर्चर वैल्यू f/2.4 के साथ आता है।

OnePlus 12 Features
OnePlus 12 Camera

OnePlus 12 Processor

किसी भी फ्लैग्शिप स्मार्टफोन को फ्लैग्शिप बनाए रखने मे प्रोसेसर का बहुत बड़ा भूमिका होता है, इसलिए OnePlus 12 मे चीजों को स्मूथ काम करने के लिए Octa-core का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर उपयोग मे लिया गया है, जो 4nm पर बेस्ड है।

OnePlus 12 Features
OnePlus 12 Processor

OnePlus 12 Battery

OnePlus 12 के अंदर आपको 5400 mAh की बड़ी देखने को मिलता है, जो Super VOOC, फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, साथ ही इसमे आपको वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे आपको OnePlus 12 एक प्रीमियम फ्लैग्शिप स्मार्टफोन का अनुभव कराएगा।

OnePlus 12 Features
OnePlus 12 Battery

क्या आप अप्कमींग फ्लैग्शिप स्मार्टफोन के बारे मे सभी जानकारी चाहते है ? जैसे, Iqoo Neo 9 Pro, Honor Magic 6 Pro और Asus ROG Phone 8 Pro के बारे मे।

 

 


° आज के इस लेख मे हमने आपको OnePlus 12 के फीचर्स और कीमत के बारे मे जानकारी दी। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, ताकि यह जानकारी सब तक पहुँच सके। और भी स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी पाने के लिए Addanews24 से जुड़े रहे।

Share This Article
Leave a comment