Hyundai New Creta 2024 Features: जाने कीमत और जबरदस्त फीचर्स के साथ।

Sammo
By Sammo
7 Min Read

Hyundai New Creta 2024 Features: Hyundai के Hyundai Creta भारतीय बाजार के अंदर बजट कम्पैक्ट SUV सेगमेंट मे सबसे ज्यादा बिकने वाला SUV है। Hyundai Motors ने अपनी नए Hyundai Creta को भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया है। जो 19 वरियान्ट्स के साथ आपको Hyundai Motors ऑफर करता है।

इस Hyundai New Creta में हमे नई डिजाइन के साथ-साथ कई बेहतरीन नए तकनीकी भी देखने को मिलता है, और आपको बता दु Hyundai Motors लगातार भारतीय बाजार मे अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अपनी गाड़ियों को नए अवतार के साथ भारतीय बाजार में पेश कर रही है। आगे Hyundai New Creta के बारे मे सभी जानकारी दी गई है।

Hyundai New Creta 2024
Hyundai New Creta 2024

Hyundai Creta 2024 On Road Price In India

Hyundai New Creta की सुरुआती कीमत की बात करे तो जिसमे सुरुआती कीमत 11 लाख रुपये ऑन रोड कीमत रखा गया है, और ‘टॉप मॉडल’ ऑन रोड कीमत 20 लाख रुपये तक जाएगा। जो आपको 19 वरियान्ट्स के साथ Hyundai Motors ऑफर करता है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे टेबल पढ़े।

Model Variant Specifications Price (Rs.)
Creta E (Base Model) 1497 cc, Manual, Petrol 11,00,000
Creta EX 1497 cc, Manual, Petrol 12,18,000
Creta E Diesel (Base Model) 1493 cc, Manual, Diesel 12,45,000
Creta S 1497 cc, Manual, Petrol 13,39,000
Creta EX Diesel 1493 cc, Manual, Diesel 13,68,000
Creta S (O) 1497 cc, Manual, Petrol 14,32,000
Creta S Diesel 1493 cc, Manual, Diesel 14,89,000
Creta SX 1497 cc, Manual, Petrol 15,27,000
Creta S (O) Diesel 1493 cc, Manual, Diesel 15,82,000
Creta S (O) iVT 1497 cc, Automatic, Petrol 15,82,000
Creta SX Tech 1497 cc, Manual, Petrol 15,95,000
Creta SX (O) 1497 cc, Manual, Petrol 17,24,000
Creta S (O) Diesel AT 1493 cc, Automatic, Diesel 17,32,000
Creta SX Tech Diesel 1493 cc, Manual, Diesel 17,45,000
Creta SX Tech iVT 1497 cc, Automatic, Petrol 17,45,000
Creta SX (O) iVT 1497 cc, Automatic, Petrol 18,70,000
Creta SX (O) Diesel 1493 cc, Manual, Diesel 18,74,000
Creta SX (O) Diesel AT (Top Model) 1493 cc, Automatic, Diesel (Top Model) 20,00,000
Creta SX (O) Turbo DCT (Top Model) 1482 cc, Automatic, Petrol (Top Model) 20,00,000

Hyundai New Creta 2024 Engine Specifications

बात करे Hyundai की Hyundai New Creta 2024 Engine Specifications की तो इसमे आपको ज्यादा कुछ बदलाव नजर नहीं आएंगे। लेकिन कुछ चीज़े है जो इसमे बदलाव नजर आएंगे। जैसे 1.5-litre Kappa Turbo इसमे देखने को मिलेगा। आप मे से ज्यादातर लोगों के मन मे ये ख्याल जरूर आया होगा की 1.5-litre Kappa Turbo क्या है। आपको बता दु मौजूदा यूनिट की तुलना में अधिक शक्तिशाली होगा, जिसमें अधिकतम 20hp और 11Nm की अधिक पॉवर और टॉर्क मिलेगा, जिससे यह इंजन ताइगन, कुशाक और कई की तुलना में अधिक पॉवर जेनरेट करेगा।

Hyundai New Creta 2024
Hyundai New Creta 2024 Engine

आपके जानकारी के लिए बता दु कि यह इंजन सबसे कम आवाज करने वाला इंजन है, और मौजूद यूनिट की तुलना मे काफ़ी छोटा सा इंजन होगा। जिसके कारण यह इंजन सबसे कम मैन्ट्नन्स खाएगा।

Hyundai New Creta 2024 Mileage

किसी भी Car Company के लिए उनके गाड़ियों मे अच्छा माइलेज का होना बहुत जरूरी होता है, और सभी Car Company के नजर में ये पहला प्राथमिकता भी होता है। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए Hyundai Motors दावा करती है कि नई जनरेशन हुंडई क्रेटा पुराने जनरेशन की तुलना में ज्यादा माइलेज प्रदान करती है। नीचे टेबल पर माइलेज के बारे में जानकारी दी गई है।

Variant Mileage (ARAI)
1.5-litre MPi petrol MT 17.4 kmpl
1.5-litre MPi petrol IVT 17.7 kmpl
1.5-litre CRDi diesel MT 21.8 kmpl
1.5-litre CRDi diesel AT 19.1 kmpl
1.5-litre Turbo GDi petrol DCT 18.4 kmpl

Hyundai New Creta 2024 Design

नई जनरेशन Hyundai Creta के डिजाइन पुराना जनरेशन का तुलना मे काफ़ी आकर्षक है। जिसमे सामने की तरफ कॉनएक्टिंग DRL के साथ एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ फोग लाइट और सिल्वर फिनिश के साथ स्किड प्लेट देखने को मिलता है और इसमे पुराना जनरेशन के तुलना मे सामने का लाइट नीचे कर दिया गया है। साथ ही इसके ग्रिल मे काफ़ी बदलाव किया गया है, जिसमे आपको पहले के तुलना मे काफ़ी स्पेस नजर आएंगे।

Hyundai New Creta 2024
Hyundai New Creta 2024 Design

साइट प्रोफाइल में भी इसे एक नया डिजाइन के रूप मे पैश किया है, जिसमे पीछे की तरफ एक नई कनेक्ट एलइडी टेल लाइट यूनिट के साथ स्टॉप लैंप माउंट और नए संशोधित बंपर के साथ सिल्वर स्किड प्लेट मिलता है, साथ ही इसमे 360° कैमरे का भी प्रयोग किया गया है, जो कि इसके ओवरॉल लुक को काफ़ी बड़ावा देता है।

Hyundai New Creta 2024 Cabin

Hyundai New Creta 2024
Hyundai New Creta 2024 Cabin

सिर्फ बाहरी परिवर्तन ही नहीं इसमे Cabin मे भी काफ़ी बड़ी स्तर पर परिवर्तन की गई है, इसमें एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट के साथ नई AC इवेंट और एक नया सेंट्रल काउंसिल मिलता है। इसके अलावा भी से कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा के साथ बेहतरीन लेदर सीट के साथ संचालित किया गया है, जो कि आपको लंबी यात्रा में थकावट का एहसास नहीं होने देगी।

Hyundai New Creta 2024 Features

Hyundai New Creta 2024
Hyundai New Creta 2024 Features

Hyundai New Creta के फीचर्स की बात करे तो इसमे 10.25 इंचेस की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और बेहतरीन कार कनेक्टिविटी तकनीकी के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है और डुअल जॉन कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट, पैनोरमिक सनरूफ के साथ-साथ पीछे की ओर यात्रीओं  के लिए AC ईवेंट और USB चार्जिंग सॉकेट की सुविधा दी गई है।

 

° आज के इस लेख मे हमने आपको Hyundai New Creta 2024 की कीमत और फीचर्स के बारे मे जानकारी दी, अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया पर इस लेख को शेयर जरूर से करे, ताकि इसकी जानकारी सभी तक पहुँच सके। और भी ऑटोमोबाईल से जुड़ी जानकारी पाने के लिए Addanews24 से जुड़े रहे।

Share This Article
Leave a comment